Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सोमेश्वर पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने पर 08 व्यक्तियो के विरुद्ध की कार्यवाही


पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस के विरुद्ध लगातार कार्यवाही भी की जा रही है।

इसके विरूद्ध हुई कार्यवाही-

इसी क्रम मेंदिनांक 06.11.2021 को 1. हरीश चंद्र पुत्र प्रेम राम निवासी ग्राम धौलाड़ थाना सोमेश्वर 2. बंशीधर अधिकारी पुत्र मथुरा दत्त अधिकारी निवासी ग्राम बैगनिया सोमेश्वर, 3. अजय अधिकारी पुत्र बंशीधर अधिकारी निवासी उपरोक्त को शराब के नशे में झगड़ा फसाद कर गांव में शांति भंग करने पर सोमेश्वर पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस ने की कार्यवाही-

इसके अतरिक्त 1. गणेश सिंह पुत्र मोहन सिंह, 2. प्रकाश चंद्र जोशी पुत्र पूर्णानंद जोशी, 3. अनिल दोसाद पुत्र जीवन सिंह दोसाद, 4. धीरज जोशी पुत्र प्रकाश चंद्र 5. गोपाल जोशी पुत्र ललित जोशी निवासीगण टोटासिलिंग के विरुद्ध शांति भंग करने पर चालान की कार्यवाही की गई आवश्यक कार्यवाही की गयी।

Exit mobile version