4,420 total views, 18 views today
धर्मपुर डांडा स्थित निर्माणाधीन मकान के अंडरग्राउंड टैंक की लाइन में दिक्कत आने के चलते मंगलवार को उसको देखने के लिए अंदर घूसे मजदूर की डूबने से मौत हो गयी।
मजदूर की मौत-
जानकारी के अनुसार धर्मपुर डांडा में लेन चार स्थित एक मकान का निर्माण चल रहा है। वहां अंडर ग्राउंड वॉटर टैंक में कुछ दिक़्क़त आ गयी थी । जिस पर सूरज (40) पुत्र जगजीवन मूल निवासी समस्तीपुर, बिहार उसमें घुस गया। वह टैंक गहरा था और पानी से भरा था। जिसमें मजदूर डूब गया। काफी देर तक कोई हलचल न होने पर उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)