हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सरकारी नौकरी के नाम पर तीन करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाला आरोपी को मुखानी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार-
एसपी सिटी हरबंस सिंह के मुताबिक पूछताछ में आरोपी रितेश पांडे ने जो बताया उसके मुताबिक वो अभीतक 3 करोड़ 28 लाख रुपए से ज्यादा ठगी कर चुका है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि रितेश पांडे ने उसे सचिवालय में नौकरी का झांसा दिया और उससे लाखों रुपए ठगे।