April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (17 सितंबर)

◆ अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा हुआ।

◆ वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन कल लखनऊ में जी एस टी काउंसिल की 45वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगी।

◆ विराट कोहली ने ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की।

◆ सरकार ने राष्‍ट्रीय परिसम्‍पत्ति पुनर्निर्माण कंपनी द्वारा जारी की जाने वाली प्रतिभूति रसीदों के लिए 30 हजार छह सौ करोड रूपए तक की गारंटी देने की घोषणा की।

◆ प्रधानमंत्री 24 सितम्‍बर को वॉशिंगटन में क्‍वाड नेताओं के शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे, साथ ही संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के सम्‍मेलन को भी संबोधित करेंगे।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के परिषद की 21वीं बैठक को कल वर्चुअली संबोधित करेंगे।

◆ एनएआरसीएल द्वारा जारी की जाने वाली प्रतिभूति रसीदों के लिए तीस हजार छह सौ करोड रुपए तक की सरकारी गारंटी की अनुमति।

◆ अमेरिका में स्टूडेंट वीज़ा के नियमों में कुछ ढील दी गई है, इसका फ़ायदा उन हजारों भारतीय युवाओं को होगा जो आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं।

◆ पीएम मोदी का दावा, योगी सरकार में महिलाएं ज़्यादा सुरक्षित हुईं।

◆ उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बनारस में लोगों ने मिट्टी के दीए जलाए और 71 किलो के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद बांटा।

◆ 2018 में सार्वजनिक क्षेत्र के 21 में से सिर्फ 2 बैंक ही मुनाफे में थे। लेकिन 2021 में केवल 2 बैंकों में घाटा दर्ज़ किया गया। इसका साथ-साथ बैंक जनता के बीच पैसा भी जुटा रहे हैं: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

◆ जर्मनी में गायों को अब वॉशरूम में पेशाब करने की ख़ास ट्रेनिंग दी जा रही है।

◆ जापान में अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय की 2025 तक पूरे देश में 40 स्थानों पर स्वचालित टैक्सियों पर परीक्षण करनी की व्यवस्था बनाने की योजना है।

◆ संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक विकास दर 2021 में चार साल के उच्च स्तर 7.2% पर पहुंच जाएगी।

◆अफगानिस्तान के काबुल में पावर स्टेशन के पास रॉकेट से हुआ हमला।

◆अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने दर्ज कराया बयान, बोलीं- मैं पति से नहीं पूछती कि वो क्या करते हैं।

◆ मिस्टर इंडिया मनोज पाटिल ने सुसाइड की कोशिश की है, उन्होंने सुसाइड नोट में एक्टर व मॉडल साहिल खान का जिक्र किया है।