April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (6 अक्टूबर, बुधवार)

◆ भारत की 14 वर्षीय निशानेबाज़ नाम्या कपूर ने लीमा में आई.एस.एस.एफ. जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया।

◆ जलवायु संबंधी खोज के लिए तीन वैज्ञानिकों को भौतिकी का नोबेल पुरस्‍कार। सुकुरो मनाबे, क्लाउस हासेलमान और गिऑर्गियो पारीसी को ग्लोबल वॉर्मिंग से संबंधित उनके काम के लिए सम्मानित किया जाएगा।

◆ प्रधानमंत्री ने क्‍यू एस क्‍वाक्‍वरेली साइमंड्स के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी और प्रबन्‍ध निदेशक के साथ बैठक की।

◆ स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने यूनीसेफ की ग्‍लोबल फ्लैगशिप रिपोर्ट जारी की, बच्‍चों के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर कोविड महामारी का व्‍यापक असर

◆ भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के स्‍थानीय निकाय चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की।

◆ उपराष्‍ट्रपति त्रिपुरा की एक दिन की यात्रा पर आज अगरतला पहुंचेंगे।

◆ भारत और ऑस्‍ट्रेलिया उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए।

◆ लेह में दो दिवसीय एमएसएमई व्‍यवसाय निवेश और रोजगार सृजन एक्‍सपो 2021 का उद्घाटन।

◆ कश्मीर में चरमपंथियों ने एक कश्मीरी पंडित समेत तीन लोगों की हत्या की।

◆ फ्रांस के कैथोलिक चर्च में दो लाख से ज़्यादा बच्चों का यौन शोषण।

◆ ज़करबर्ग ने
फेसबुक-व्हाट्सएप बंद होने पर मांगी माफ़ी, हुआ अरबों का घाटा।

◆ ताईवान के विदेश मंत्री ने चेतावनी दी है कि उनका देश चीन के साथ युद्ध की तैयारी कर रहा है।

◆ भारत सरकार ने कहा है कि उन मामलों की जांच की जाएगी, जिनका जिक्र सोमवार को पैंडोरा पेपर्स नामक खुलासे में हुआ है, इंडियन एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक इन मामलों में कई बड़े उद्योगपतियों और खेल जगत की हस्तियों के नाम हैं।