April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें (6 जून)

विश्व कीट दिवस 

★ आईटी ऐक्ट के तहत नए नियमों का पालन न करने को लेकर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ट्विटर को आख़िरी नोटिस भेजा है।

★ निर्वाचन आयोग ने पेड न्‍यूज को चुनावी अपराध के रूप में शामिल करने की सिफारिश की; प्रवासी मजदूरों और अप्रवासी भारतीयों के लिए रिमोट वोटिंग व्‍यवस्‍था का समर्थन।

★ फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में अमरीका की सेरेना विलियम्स चौथे दौर में पहुंच गई।

★ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने भगौडे आर्थिक अपराधियों से निपटने के लिए मजबूत अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग का आह्वान किया।

★ जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों द्वारा वर्णित 234 नई पशु प्रजातियों में से 170 प्रजातियां पिछले 2 वर्षों के दौरान पहली बार रिपोर्ट की गईं!

★ भारत का वन क्षेत्र दुनिया के शीर्ष दस देशों में शामिल है। देश में वन आच्‍छादित क्षेत्र का दायरा 3976 वर्ग किमी और वृक्ष आच्‍छादित क्षेत्र का दायरा 1212 वर्ग किमी बढ़ा है।

★ एनएमपीबी और सीएसआईआर-एनबीआरआई ने औषधीय पौधों की खेती और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

★ इस वर्ष मई में वस्तु और सेवा कर से एक लाख दो हजार करोड रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित हुआ। यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है।

★ प्रधानमंत्री ने विश्‍व पर्यावरण दिवस पर इथेनॉल क्षेत्र के विकास के लिए व्‍यापक रूपरेखा जारी की।

★ इसराइल ग़ज़ा विवाद के बीच ,हमास नेता ने कहा, दोबारा लड़ाई हुई तो मध्य पूर्व का नक़्शा बदल जाएगा।

★ म्यांमार में फिर हिंसा, सुरक्षा बलों के साथ झड़प में 20 लोगों की मौत का दावा।

★ अब गूगल, अमेज़ॉन , एप्पल जैसी कंपनियों पर पड़ेगा भारी टैक्स, G-7 देशों ने की ‘ऐतिहासिक’ डील फ़ाइनल।

★ पश्चिम बंगाल: TMC में अब एक व्यक्ति, एक पद, सांसद अभिषेक बनर्जी बने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव।