Site icon Khabribox

04 जून: आज ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल, जानें उपासना विधि

आज 04 जून है। आज दूसरा बुढ़वा मंगल है। साल 2024 का दूसरा ‘बुढ़वा मंगल’ आज 04 जून को मनाया जाएगा। ह‍िंदू धर्म में ‘बुढ़वा मंगल’ का बहुत महत्‍व है। इसके बाद 11 जून और फिर 18 जून को बड़ा मंगलवार रहेगा।

हनुमान जी की करें उपासना

धार्मिक मान्यता है कि बजरंगबली की उपासना करने से जातक के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। माना जाता है कि इस दिन घर कुछ विशेष चीजों को लाने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। इस दिन  हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए।

जानें पूजन विधि

आज बड़े मंगल के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनने चाहिए। फिर हनुमान जी की मूर्ति को साफ करने के बाद तिलक आदि लगाएं और पूजा करें।‌  यदि आप इस दिन व्रत कर रहे हैं, तो हनुमान जी की मूर्ति के आगे घी का दीपक जलाएं और व्रत का संकल्‍प लें।‌ इसके पश्‍चात हनुमान जी को सिंदूर, पुष्‍प, तिलक और धूप-दीप दें। हनुमान जी को बूंदी के लड्डू बहुत प्रिय हैं इसलिए आज के दिन आप उन्‍हें इनका भोग जरूर लगाएं‌। इसके बाद हनुमान जी की आरती करें और  हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। लाल रंग हनुमान जी का प्रिय है इसलिए इस दिन लाल रंग के वस्त्र और चीजों का दान करना चाहिए।

Exit mobile version