Site icon Khabribox

05 नवंबर: जन्मदिन विशेष: शतकों के किंग विराट कोहली का आज जन्मदिन, यहां देखें क्रिकेट करियर के रिकॉर्ड

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली का आज जन्मदिन है। विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं।

दिल्ली में हुआ जन्म

दिल्ली के एक सामान्य परिवार में जन्मे विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली के एक हिंदू सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता प्रेम कोहली एक वकील थे। जब विराट 18 साल के थे तभी उनके पापा की मौत हो गयी थी। उनका एक भाई विकास कोहली और एक बहन भावना कोहली है। वहीं उनकी मां सरोज कोहली हाउस वाइफ हैं। जीवन में उनकी मां का बड़ा योगदान रहा। अपने बेटे और परिवार को अपनी मेहनत से संभाला। विराट मां को अपना सबसे बड़ा मोटिवेटर मानते हैं।

क्रिकेट करियर की शानदार शुरुआत

5 नवंबर 1988 को दिल्ली में पैदा हुए विराट कोहली को बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था। पढ़ने से ज्यादा उनका मन क्रिकेट में लगता था। अपना ज्यादा समय वे क्रिकेट पर ही देते थे। इस असर यह हुआ कि उन्हें दिल्ली जूनियर क्रिकेट टीम में मौका मिल गया। विराट कोहली पहली बार जब अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाया था तब सुर्खियों में आए थे. इसके बाद उनका सीनियर टीम में चयन हुआ। साल 2008 में उन्होंने भारत के लिए पहला वनडे खेला, लेकिन इसके दो साल के बाद उन्हें टी20 टीम में जगह मिली और उन्होंने पहला मैच 12 जून 2010 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला।

वनडे में इतने शतक जड़े

विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली दो टीमों के खिलाफ वनडे में लगातार तीन शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। विराट कोहली एक वर्ष में सभी आईसीसी वार्षिक व्यक्तिगत पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। 2018 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी, आईसीसी टेस्ट और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। इसके अलावा आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 80 शतक दर्ज है। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 80 शतक लगा चुके हैं। इसमें उन्होंने 29 शतक टेस्ट, 50 वनडे और 1 टी20 में जड़े हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा 50 शतक दर्ज़ हैं। विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 49 शतक लगाए हैं। कोहली ने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए हैं।

Exit mobile version