Site icon Khabribox

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सराहनीय कार्य करने पर 05 पुलिस अधि0/कर्म0 होंगे सम्मानित

कोरोना वायरस की द्वितीय लहर के दौरान अल्मोड़ा पुलिस के 05 जवानों, 1- उ0 नि0 अनीश अहमद(थानाध्यक्ष भतरोजखान), उ0 नि0 सुनील धानिक (चौकी प्रभारी मासी) , का0 महेन्द्र सिंह गनघरिया, (मीडिया सेल/सीसीटीएनएस),  का0 इन्द्र कुमार, 5- का0 ललित मोहन को  सम्मानित किया जाएगा ।

सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा

सभी अधि०/ कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त कोविड मरींजो का दाह संस्कार, बीमारों को अस्पताल पहुंचाने, लाँकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के घर पर राशन पहुंचाने, लोगों को दवा दिलाने आदि सराहनीय कार्य करने पर स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा ।

Exit mobile version