March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अफगानिस्तान में आए भूकंप से 1000 लोगों की मौत, 1500 घायल, सैकड़ों मकान‌ मलबे में हुए तब्दील

अफगानिस्तान से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई। जिसमें 1000 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

अफगानिस्तान में आए भूकंप के जबरदस्त झटके-

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बुधवार तड़के भूकंप के जबरदस्त झटके आए। USGS ( U.S. Geological Survey) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 रिकार्ड की गई। यह भूकंप पूर्वी अफगानिस्तान के ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में आया, जो कि पाकिस्तान की बॉर्डर से लगा हुआ है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 40 किलोमीटर दूर था। इस भूकंप में 1,000 लोगों की मौत हो गई और 1,500 अन्य घायल हो गए। देश की सरकारी समाचार एजेंसी ने एक खबर में यह जानकारी दी।

राहत और बचाव कार्य जारी-

फिलहाल राहत और बचाव जारी है। संभावना है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं।