Site icon Khabribox

12 नवंबर: तुलसी विवाह कब है: जानें शुभ मुहूर्त

आज 12 नवंबर 2024 है। आज तुलसी विवाह का पावन पर्व मनाया जा रहा है । हिंदू धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व है ।  इस महीने भगवान विष्णु , माता लक्ष्मी के साथ-साथ तुलसी पूजन  करना शुभ फलदायी माना जाता है ।  कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देव उठनी एकादशी  मनाई जाती है, जिसे हरिप्रबोधिनी एकादशी  और देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है । इस दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं, जिसके साथ चातुर्मास की समाप्ति हो जाती है और मांगलिक कार्य फिर से शुरु हो जाते हैं ।

शुभ मुहूर्त

तुलसी विवाह पूजन इस साल कर्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन किया जाएगा, जो 13 नवंबर को है। द्वादशी तिथि नवम्बर 12 को प्रारम्भ होगी शाम 04:04 बजे और नवम्बर 13 को समाप्त होगी दोपहर 01:01 बजे।

तुलसी मन्त्र का करे जाप –

*देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः

नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये।।

* महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी

आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।।

Exit mobile version