Site icon Khabribox

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 13 साल की बच्ची की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश से जुड़ी खबर सामने आई है। आज पूरे देश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें छोटे बच्चों का खास ध्यान रखते हुए और कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अब बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश से कोरोना से जुड़ा मामला सामने आया है।

स्कूली छात्रा की कोरोना संक्रमण से मौत-

हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी से 13 साल की स्कूली छात्रा की मौत हो गयी है। मृतक किशोरी कांगड़ा जिला की तहसील रक्कड़ के एक गांव की रहने वाली थी और कांगड़ा जिले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्लेटी की नौवीं कक्षा की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि किसी स्कूली बच्चे की मौत का यह पहला मामला है। छात्रा एक हफ़्ते से बीमार थी, अस्पताल में उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें बच्ची में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद उसका इलाज चल रहा था और उपचार के दौरान बच्चीे ने दम तोड़ दिया।

Exit mobile version