आज 14 दिसंबर 2024 है। आज भगवान दत्तात्रेय की जयंती है। कलयुग के भगवान और त्रिदेव के अवतार माने जाने वाले भगवान दत्तात्रेय की जयंती मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। इस दिन को भगवान दत्तात्रेय के जन्मदिवस के रुप में मनाया जाता है।
दत्तात्रेय जयंती आज
इस साल दत्तात्रेय जयंती मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन यानी 14 दिसंबर शनिवार को मनाई जाएगी। भगवान दत्तात्रेय को परब्रह्मामूर्ति, सद्गुरु और श्रीगुरुदेवदत्त भी कहा जाता है। मान्यताओं के अनुसार, ब्रह्मा, विष्णु और महेश की विचारधारा के विलय के लिए ही भगवान दत्तात्रेय ने जन्म लिया। यहीं कारण है कि उन्हें त्रिदेव का स्वरुप माना जाता है।
जानें शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचाग के अनुसार दत्तात्रेय जयंती 14 दिसंबर 2024 को दिन शनिवार को मनाई जाएगी। इस दिन मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 14 दिसंबर को शाम 4 बजकर 58 मिनट पर होगा और यह अगले दिन 15 दिसंबर को दोपहर के 2 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगी। इस लिए दत्तात्रेय जयंती 14 दिसंबर को ही मानाई जाएगी।
पूजन विधि
इस दिन सुबह जल्दी स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
इसके बाद मन्दिर में भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति या चित्र की स्थापना करें और उसके सामने धूप, दीप, पुष्प और नैवेद्य अर्पित करें। “श्री दत्तात्रेयाय नमः” मंत्र का जाप करें। भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति या चित्र के सामने आसन लगा कर बैठें और स्तोत्र और गुरुचरित्र का पाठ करें।