Site icon Khabribox

14 जनवरी: 32 साल पहले आज ही के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में लिया था यह संकल्प

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देशवासियों के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद खास होने वाला है। इस दिन अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है।

जय श्री राम का लगाया नारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन अयोध्या में बने राम मंदिर में प्रभु श्री राम का अभिषेक करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आज की तारीख (14 जनवरी) का खास महत्व है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी 14 जनवरी को 32 साल पहले 1992 में कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता यात्रा निकाल रहे थे। जिसमें वह अयोध्या के राम जन्मभूमि पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाया था और प्रभु श्री राम की पूजा की थी। भगवान राम को टेंट में रखा गया था। यह देखकर वह बेहद भावुक हो गए थे।

32 साल बाद पूरा हुआ संकल्प

जिसके बाद उन्होंने एक संकल्प लिया था। दर्शन के बाद एक पत्रकार ने उनसे पूछा था कि वह अब वापस कब आएंगे तो नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मंदिर बनने के बाद ही वह लौटेंगे। 32 साल बाद नरेंद्र मोदी का वह संकल्प पूरा हुआ है।

Exit mobile version