April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सिंघु बॉर्डर के निकट किसान आंदोलन स्थल पर हत्या के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ 15 दलित संगठनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

दलित समुदाय के 15 संगठनों ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला से मुलाकात की और सिंघु बॉर्डर के निकट किसान आंदोलन स्थल पर एक व्यक्ति लखबीर सिंह की नृशंस हत्या के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

अगली कार्रवाई का फैसला किया जाएगा

लखबीर सिंह का क्षत-विक्षत शव शुक्रवार को आंदोलन स्थल के निकट पाया गया था। श्री सांपला ने कहा कि घटना पर हरियाणा सरकार की रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई का फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक और मुख्यसचिव को नोटिस भेजा है और घटना के बारे में पूरी रिपोर्ट मांगी है तथा कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। आयोग के अध्यक्ष पंजाब के तरनतारण में लखबीर के परिजनों से मिलने पर भी विचार कर रहे हैं। श्री सांपला ने कहा कि किसान नेता इस पूरी घटना से अपने को अलग नहीं कर सकते क्योंकि सभी आरोपी प्रदर्शनकारियों में शामिल थे। इसके अलावा घटना भी प्रदर्शन स्थल के निकट हुई।

यह लोग थे शामिल

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष से मिलने वाले संगठनों में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति परिसंघ, भारतीय बौद्ध संघ, रविदास विश्व महापीठ, दिल्ली, और वाल्मीकि महापंचायत शामिल थे।