Site icon Khabribox

देश में पिछले तीन साल में हुए आतंकी हमलों में 158 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए

लोकसभा में एक लिखित उत्तर में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि वर्ष 2019 में सबसे अधिक 80 सैनिक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए जबकि 62 जवान 2020 में शहीद हुए।

सुरक्षा बल सीमा पर चल रही आतंकवादी घटनाओं से लड़ रहे हैं और घुसपैठ रोक रहे हैं

सरकार ने कहा है कि देश में पिछले तीन साल में हुए आतंकी हमलों में 158 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं।
लोकसभा में एक लिखित उत्तर में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि वर्ष 2019 में सबसे अधिक 80 सैनिक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए जबकि 62 जवान 2020 में शहीद हुए।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल सीमा पर चल रही आतंकवादी घटनाओं से लड़ रहे हैं और घुसपैठ रोक रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में हाल के वर्षों में आतंकी घटनाओं में काफी कमी आई

जम्मू-कश्मीर में हाल के वर्षों में आतंकी घटनाओं में काफी कमी आई है। राज्यसभा में एक लिखित उत्तर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में आतंकी घटनाओं में 59 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जून में पिछले वर्ष इसी दौरान की तुलना आतंकी घटनाओं में 32 प्रतिशत की कमी आई है।

आतंक कतई बर्दाश्त न करने की नीति अपनाई है

श्री राय ने कहा कि सरकार ने आतंक कतई बर्दाश्त न करने की नीति अपनाई है और इसके लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रोकने, आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने, कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जम्मू कश्मीर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

Exit mobile version