Site icon Khabribox

18 मार्च: आज मनाया जाता है आयुध निर्माण दिवस, जानें इसका उद्देश्य व अन्य जानकारी

आज 18 मार्च 2025 है। आज आयुध निर्माण दिवस मनाया जाता है। हर साल यह दिवस 18 मार्च को मनाया जाता है।

यह खास महत्व

हर साल 18 मार्च को आयुध निर्माण दिवस (आयुध निर्माणी दिवस) मनाया जाता है। यह दिन भारत में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दिन है। वर्ष 1801 में इसी दिन कोलकाता के कोसीपोर में भारत की पहली आयुध श्रृंखला की स्थापना हुई थी। यह दिन भारत में बड़े राष्ट्रभक्तों के पूर्ण उत्साह के साथ मनाया जाता है, क्योंकि भारत की रक्षा मजबूती को मजबूत करने में आयुध निर्माणियों का अमूल्य योगदान है।

जानें इसका इतिहास

देश में पहली बार आयुध रचना की स्थापना को लेकर हर साल 18 मार्च को भारत में आयुध निर्माण दिवस मनाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑर्डनेंस मियामी बोर्ड (ओएफबी) की स्थापना 1979 में हुई थी। लेकिन बाद में 1801 में ब्रिटिश सरकार द्वारा निर्देशित इस फैक्ट्री को कोलकाता के कोसीपोर में पहली आयुध फैक्ट्री में बदल दिया गया। इसके बाद पहली बार 18 मार्च 1801 में आयुध निर्माण दिवस मनाया गया। हर साल अब यह दिवस 18 मार्च को मनाया जाता है।

Exit mobile version