सामान्य निर्वाचन 2022 को जिले में संपन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के दौरान समस्त व्यय के अनुवीक्षण आदि निर्वाचन संबंधी कार्यों हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना के द्वारा अल्मोड़ा हेतु दो व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
प्रेक्षकों ने चुनाव व्यवस्थाओं का लिया जायजा:
विधानसभा सल्ट, द्वाराहाट एवं रानीखेत हेतु भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी आर.ए.ध्यानी को तथा विधानसभा अल्मोड़ा, जागेश्वर एवं सोमेश्वर हेतु भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी रामकृष्ण केडिया को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। दोनों प्रेक्षकों द्वारा जनपद पंहुचने पर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक:
नवीन कलक्ट्रेट पंहुचकर उन्होंने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, एमसीएमसी, डीसीसी का निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा किए जा रहे निर्वाचन संबंधी कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
आयोग के दिशा निर्देशों का सही से पालन करने के दिए निर्देश:
दोनों प्रेक्षकों द्वारा सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए निर्वाचन को सम्पन्न कराएं।
प्रत्याशी के व्यय से संबंधित सम्पूर्ण विवरण निर्धारित करें:
व्यय अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत जो भी टीमें गठित की गई हैं वह सजग होकर कार्य करें। जो भी रिपोर्ट आयोग को प्रतिदिन देनी होती है उसे समय पर प्रेषित किया जाय। सभी अधिकारी निष्पक्षता से कार्य करें। दोनों व्यय प्रेक्षक ने प्रत्येक विधानसभा हेतु तैनात सहायक व्यय प्रेक्षकों को निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रत्याशी के व्यय से संबंधित सम्पूर्ण विवरण निर्धारित पंजिका व प्रारूप में रखे रहें।उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व प्रत्येक प्रत्याशी के लेखे-जोखे का परीक्षण उनकी उपस्थिति में तीन बार किया जाएगा।
जिले में चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था का रखना होगा ध्यान:
उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है इसमें प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र रूप से बिना किसी डर व भय से अपना मत डाल सके, ऐसी व्यवस्था जिले में दिखनी चाहिए।
डीएम द्वारा कार्यों की दी गई जानकारी:
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने दोनों व्यय प्रेक्षकों को जिले में निर्वाचन संबंधित जानकारी के साथ ही व्यय अनुवीक्षण तंत्र के तहत तैनात विभिन्न टीमों के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में मौजूद अधिकारी:
बैठक में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, नोडल आदर्श आचार संहिता मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडेय,नोडल व्यय अनुवीक्षण हेमेन्द्र गंगवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
: