Site icon Khabribox

24 मई: भाई दिवस आज, भाईयों को उनके प्यार और समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए करवाएं स्पेशल फील, ताजा करें बचपन की यादें

आज 24 मई 2025 है। आज भाई दिवस है। हर साल 24 मई को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में नेशनल ब्रदर्स डे मनाया जाता है। एक बहन के लिए उसका भाई उसका हीरो, उसका सबसे अच्छा दोस्त होता है। यह खास दिन भाईयों को समर्पित होता है। राष्ट्रीय भाई दिवस 2024 को मनाने के पीछे का उद्देश्य भाईयों को उनके प्यार और समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्पेशल फील करवाना होता है।

भाई दिवस को खास तरीके से करें सेलिब्रेट

इस दिवस को मनाने की शुरुआत सबसे पहले साल 2005 में अमेरिका में हुई थी। अमेरिका के अलबामा में सी डैनियल रोड्स, जो पेशे से कलाकार और लेखक थे। उन्होंने ही सबसे पहले इस दिन को मनाने का फैसला किया था। उन्हें लगा कि दुनिया में भाइयों के प्रयासों और योगदान का जश्न मनाना चाहिए। इस दिन की स्थापना अलबामा के डेनियल रोड्स ने भाई-बहन के अटूट समर्थन, प्रेरणा, व्यक्तित्व और मधुर-कड़वी प्रकृति के सम्मान के लिए की थी।

आनंददायक समय बिताकर कुछ नई यादें बनाएं

भाई हमारे जीवन में ऐसे पुरुष होते हैं जिन पर हम भरोसा करते हैं, भले ही हम अक्सर बात न करते हों। जरूरत पड़ने पर भाई हमेशा मदद के लिए तत्पर रहते हैं। इस खास दिन पर आप भी अपने भाई को खास फील करवाए। उन्हें उपहार दे सकते हैं। उनके साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। आप भी अपने भाइयों के साथ समय का आनंद लें और पुरानी यादें ताज़ा करें।

Exit mobile version