Site icon Khabribox

28 अक्टूबर: आज रखा जाएगा रमा एकादशी का व्रत, श्रीहरि को समर्पित, जानें शुभ मुहूर्त

आज 28 अक्टूबर 2024 है। आज 28 अक्टूबर को रमा एकादशी है। रमा एकादशी का व्रत आज 28 अक्टूबर सोमवार को है। इस दिन ब्रह्म और इंद्र योग में रमा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को समर्पित रमा एकादशी का व्रत काफी महत्वपूर्ण है। जिसमें भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती हैं।

जानें एकादशी पूजन-विधि

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की साथ में उपासना करें। प्रभु का जलाभिषेक करें। फिर पीला चंदन, पीले फूल, पीला फल, तुलसी दल चढ़ाएं। व्रत रखा है तो एकादशी व्रत कथा का पाठ करें। इसके बाद घी के दीपक की विष्णु जी और लक्ष्मी जी की आरती करें। भगवान को मिठाई और फल का भोग अर्पित करें और पूजा के अंत में भगवान विष्णु की आरती जरूर करें।‌ अंत में क्षमा प्रार्थना करें। अगले दिन प्रभु की पूजा करने के बाद व्रत का पारण करें। एकादशी व्रत के दिन दान-पुण्य को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस विशेष दिन पर जरूरतमंद लोगों को भोजन, वस्त्र और धन का दान जरूर करें।

जानें शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 27 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी और 28 अक्टूबर दिन सोमवार को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार रमा एकादशी का व्रत 28 अक्टूबर दिन सोमवार को ही रखा जाएगा।

इस व्रत से सभी तरह के पापों और समस्याओं से मिलती है मुक्ति

रमा एकादशी का व्रत 28 अक्टूबर 2024 को रखा जाएगा‌। इसका पारण अगले दिन यानि 29 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 23 मिनट से 8 बजकर 35 मिनट के बीच किया जा सकता है।

Exit mobile version