Site icon Khabribox

कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 3 आतंकवादी मारे गए

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।

सुरक्षाबलों के साथ कल रात हुई मुठभेड़ में मारा गया

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आतंकी संगठन मुजाहिद्दीन गजवातुल हिंद का एक आतंकवादी आमिर रियाज़ सुरक्षाबलों के साथ कल रात हुई मुठभेड़ में मारा गया। इसे घाटी में फिदायिन हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई थी ।

इससे पहले कुलगाम जिले के चवलगाम इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। कल दोपहर से जारी इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी पहले ही मारा गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। 

Exit mobile version