Site icon Khabribox

महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि, 60 घायल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- घटना की होगी न्यायिक जांच

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। आज‌ 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर संगम पर भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोगों की जान चली गई।

प्रयागराज में महाकुंभ में संगम तट पर मची थी भगदड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज मौनी अमावस्या पर महाकुंभ प्रयागराज में भारी भीड़ का दबाव बना। इस वजह से बैरिकेड्स टूट गए। इसके बाद यहां भगदड़ मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि ‘संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। अफवाह के कारण भगदड़ हुई। डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ में रात 1-2 बजे के बीच भगदड़ हुई थी। इसमें 90 लोग घायल हुए थे। इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं 60 लोग घायल बताए गए हैं। जिनका कुंभ क्षेत्र के सेक्टर-2 में बने अस्पताल में इलाज चल रहा है‌।

सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान

इस हादसे के बाद आज बुधवार रात यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि महाकुंभ भगदड़ में पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही इस पूरी घटना की 3 सदस्यीय टीम से न्यायिक जांच कराने के आदेश जारी किए हैं।

Exit mobile version