Site icon Khabribox

31 अगस्त: राधा अष्टमी आज, कृष्ण जन्मोत्सव के 15 दिन बाद धूमधाम से मनाई जाती है राधा अष्टमी, जानें किशोरी जी की पूजा का शुभ मुहूर्त

आज 31 अगस्त 2025 है। आज राधा अष्टमी है। 31 अगस्त को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है, जो भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय सखी राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। राधा अष्टमी की विशेष धार्मिक मान्यता है। हिंदू धर्म में इसका खास महत्व है। इस शुभ अवसर पर राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है। राधा अष्टमी पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

जानें शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 30 अगस्त को देर रात 10 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगी। वहीं 31 अगस्त को देर रात 12 बजकर 57 मिनट पर अष्टमी तिथि का समापन होगा। सनातन धर्म में सूर्योदय से तिथि की गणना की जाती है। इसके लिए राधा अष्टमी का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा।

पूजा का शुभ मुहूर्त

पूजा करने का शुभ मुहूर्त आज 31 अगस्त को सुबह 11:05 से दोपहर 01:38 तक रहेगा।

जानें पूजन विधि

राधा अष्टमी के दिन भक्त व्रत रखते है और राधा रानी की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही श्रीकृष्ण की भी पूजा की जाती है। राधा रानी की पूजा मध्याह्न काल के दौरान की जाती है। यह दोपहर का समय होता है। राधा रानी की पूजा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है। पति- पत्नी के बीच के रिश्ते मजबूत होते हैं। साथ ही जीनव में धन- ऐश्वर्य की कमी नहीं रहती है। मथुरा, वृंदावन व बरसाना आदि के मंदिरों में राधा अष्टमी भी धूमधाम से मनाई जाती है।

Exit mobile version