Site icon Khabribox

31 जुलाई: कामिका एकादशी व्रत आज, जाने पूजन विधि व शुभ मुहूर्त

आज 31 जुलाई है। आज कामिका एकादशी व्रत है। श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है। कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

कामिका एकादशी

वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 30 जुलाई 2024, को शाम 04 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 31 जुलाई 2024 को दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार  कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई 2024 को रखा जाएगा।

जाने शुभ मुहूर्त

पूजा मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 32 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।
पारण का समय- 01 अगस्त को सुबह 05 बजकर 41 मिनट से सुबह 08 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।

जाने पूजन विधि

सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और भगवान विष्णु की मूर्ति या चित्र को गंगाजल से शुद्ध करें। पूजा स्थल को साफ कर एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाएं और उस पर भगवान विष्णु की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। धूप, दीप, फूल, चंदन, अक्षत और नैवेद्य आदि से भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करें। पूजा में तुलसी पत्र का विशेष महत्व है, इसलिए तुलसी के पत्तों का उपयोग अवश्य करें। इसके बाद, विष्णु सहस्रनाम, भगवद गीता का पाठ करें और विष्णु मंत्रों का जाप करें। “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप विशेष रूप से लाभकारी होता है। दिनभर निराहार रहकर भगवान विष्णु का स्मरण करें और सत्कर्म करें।

Exit mobile version