Site icon Khabribox

38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के नये‌ रिकॉर्ड ने रचा इतिहास, खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड की झोली में अब तक आए 17 गोल्ड मेडल

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्‍ट्रीय खेलों में उत्‍तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है। 38वें राष्ट्रीय खेलों में सोमवार को नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने। इसके साथ ही पदक तालिका में उत्तराखंड सातवें नंबर पर है। अभी भी 47 गोल्ड के साथ सर्विसेज पहले नंबर पर है। सर्विसेज के पास अभी कुल 84 मेडल हैं।इसके बाद 33 गोल्ड के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर 32 गोल्ड के साथ कर्नाटक है। चौथे नंबर पर 24 गोल्ड के साथ हरियाणा काबिज है। पांचवे नंबर पर एमपी है। एमपी के पास 24 गोल्ड हैं। वहीं मेजबान उत्तराखंड सातवें नंबर पर है। उत्तराखंड के पास 17 गोल्ड हैं। उत्तराखंड अब तक 77 पदक अपने नाम कर चुका है। इनमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक हैं। 14 फरवरी को खेलों का समापन है।

Exit mobile version