Site icon Khabribox

6 साल की मासूम बच्ची ने बचाई पांच लोगों की जान, हमलावरों ने सिर में मारी थी बच्ची को गोली

राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में एक 6 साल की बच्ची ने पांच लोगों को नया जीवन दिया है। इसके साथ ही यह बच्ची दिल्ली एम्स के इतिहास में अंग दान करने वाली सबसे कम उम्र  की बच्ची बन गई है।

अज्ञात हमलवारों ने मासूम के सिर में मार दी थी गोली

रोली प्रजापति नाम की इस मासूम बच्ची को नोएडा में अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी। जिसकी वजह से वह कोमा में चली गई थी। डॉक्टर्स के काफी प्रयास के बाद उसके ब्रेन डेड घोषित कर दिया था।

परिजनों ने किया अंगदान का सराहनीय फैसला

एम्स के डॉक्टर्स की टीम रोली के माता-पिता से मिले और अंगदान को लेकर बात की। और उन्हें बताया कि अगर वे अनुमति देते हैं और अंगदान के लिए तैयार हो जाते हैं तो अन्य बच्चों की जान बच सकती है। इसके बाद रोली के माता-पिता ने अपनी बेटी के अंगों को दान करने का फैसला लिया और बच्ची का लिवर, किडनी, कॉर्निया और हार्ट वाल्व जैसे 5 अंग दान कर दिए गए।

Exit mobile version