अल्मोड़ा: कोरोना का संक्रमण दिन – प्रतिदिन जिले में बढ़ते जा रहा है। आज जिले में 66 नए मामले सामने आये है । अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 549 हो गयी है ।
यहां आये इतने नये मामले
आज हवालबाग ब्लॉक में कोरोना के 8 नए मामले और ताकुला 30, द्वाराहाट 26, चौखुटिया में 2 केस आये हैं।
कोरोना संक्रमण को दी मात-
कोरोना संक्रमित मरीजों में अब तक 14605 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।