Site icon Khabribox

उत्तराखंड: पुलिस ने 8.2 ग्राम स्मैक के साथ दो सगे भाईयों को किया गिरफ्तार


उत्तराखंड में पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद भी कुछ लोग गलत काम कर रहे हैं। वही काशीपुर में कटोराताल चौकी पुलिस ने गस्त के दौरान दो सगे भाइयों को 8.2 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया है।

स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार-

रविवार की देर शाम कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान गंगे बाबा रोड स्थित कब्रिस्तान के पास दो संदिग्ध युवक उनको देखकर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर उनको पकड़ लिया। उनके कब्जे से 8.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में एक ने अपना नाम नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र मोहम्मद रहीस निवासी काली बस्ती मोहल्ला अली ख़ां व दूसरे ने अपना नाम मोनिस पुत्र रईस बताया। दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने नदीम की जेब से 4.50 ग्राम व मोनिस की जेब से 3.52 ग्राम स्मैक बरामद की है।

दर्ज किया मुकदमा-

पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

                    

Exit mobile version