Site icon Khabribox

उत्तराखंड में बनेंगे 9 नए जिले, कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो 2 साल के भीतर पूरा किया जाएगा नए जिलों का काम: हरीश रावत

उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनावों को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। गुरुवार सुबह उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए नए जिले बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो दो साल के भीतर नए जिले बनाएगी। दो साल के भीतर ही नए जिलों पर काम पूरा कर लिया जाएगा।

कांग्रेस सरकार में वर्ष 2016 में इन जिलों के गठन के लिए की गई थी सौ करोड़ की व्यवस्था

आपको बता दें कि हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर कहा कि डीडीहाट, रानीखेत और पुरोला के लोग अपने जिलों के लिए काफी व्यग्र हैं। अपने जिलों को लेकर कोटद्वार, नरेंद्रनगर, काशीपुर, गैरसैंण, बीरोंखाल और खटीमा के लोगों में भी उम्मीद है। इन क्षेत्रों को जिले का स्वरूप देना आवश्यक है। कांग्रेस सरकार में वर्ष 2016 में इन जिलों के गठन के लिए सौ करोड़ की व्यवस्था की गई थी, लेकिन राजनीतिक दबावों के चलते ये जनपद अस्तित्व में नहीं आ पाए। नए जिलों पर रावत ने बीजेपी को भी घेरा है। उन्होंने कहा कि अगर नए जिलों को लेकर वर्तमान सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो कांग्रेस सरकार में आने पर जिलों की घोषणा के लिए चुनावी साल का इंतजार नहीं करेगी। अंतिम वर्ष में किसी जिले को खोलना राजनैतिक बेमानी भी है। आप आने वाली सरकार के लिए वह काम सौंप देते हैं तो कांग्रेस इस काम को सत्ता में आने के 2 वर्ष के अंदर पूरा कर देगी, ताकि प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सकें।

Exit mobile version