Site icon Khabribox

उत्तराखंड: दहेज न देने पर ससुरालियों ने किया प्रताड़ित, तीन बार तलाक बोल घर से निकाला


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर सितारगंज से सामने आई है। जहां ससुराल वालों ने दहेज न लाने पर बहु को घर से निकाला।

जाने पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार इरम बी पुत्री श्री इश्तयाक अहमद नयांगांव, नकहा ने कोतवाली में दर्ज कराये मुकदमे में कहा है कि एक वर्ष पूर्व उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ नयांगांव के  मो. सलमान मलिक पुत्र श्री इकबाल अहमद के साथ हुई थी। उसके पिता ने एक मोटरसाईकिल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, स्टील की अलमारी, बड़े भगौने, सोफा सैट, फर्नीचर, कपड़े विस्तर,पांच तोले सोने जेवर, 500ग्राम चॉदी के जेवर दिये। वही शादी के चार माह बाद ससुराल वाले उसे और दहेज लाने को कहने लगे। जिस पर दहेज न लाने पर ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे। पीड़िता ने बताया कि  25 दिसम्बर को गालियां देते हुए लात व घुसों से मारपीट कर दी। तीन बार तलाक बोलकर घर से धक्के मारते हुए बाहर निकाल दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version