Site icon Khabribox

माँ स्याही देवी मंदिर, शीतलाखेत में माँ भगवती का सुंदर भजन हुआ रिलीज, लोक गायक बिशन सिंह हरियाला ने दी अपनी मधुर आवाज

माँ स्याही देवी मंदिर, शीतलाखेत में माँ भगवती का सुंदर भजन रिलीज हुआ है। जो यूट्यूब पर आ गया है।

‘दिव्य उत्तराखंड DivyUttarakhand” YouTube चैनल से रिलीज हुआ भजन

कठपुड़िया- कुरचौंन निवासी मोहन जोशी द्वारा रचित लोक गायक बिशन सिंह हरियाला के मधुर आवाज में यह भजन ‘दिव्य उत्तराखंड DivyUttarakhand” YouTube चैनल से रिलीज हुआ है। इस भजन को लोगों द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है।

अधिक से अधिक संख्या में भक्तों से पंहुचने की अपील

साथ ही माँ स्याही देवी के भवन में आगामी 11अप्रैल से 18 अप्रैल तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। माता रानी कलश यात्रा  9 अप्रैल को होनी तय हुई है। इस संबंध में मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश रौतेला ने माता रानी के सभी भक्तों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पहुंचने की अपील की हैं।

Exit mobile version