Site icon Khabribox

सोशल मीडिया पर बेहतर कलबेहतर_ज़िंदगी कर रहा खुब ट्रेंड


14 नवंबर को बाल दिवस पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया। यह दिवस भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन पर देश में बाल दिवस  के रूप में बनाया जाता है।

चला रहे मुहिम-

इस दिन पर एक मुहिम भी चलाई गई। जिस पर सोशल मीडिया ऐप कू कर लोग #बेहतरकलबेहतर_ज़िंदगी नाम से हैश्टैग चला रहे है। इस हैश्टैग के ज़रिए लोग बाल जीवन की महत्वता समझा रहे है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर कल की माँग कर रहे है।

Exit mobile version