Site icon Khabribox

अल्मोड़ा के प्रख्यात चिकित्सक डाॅ गजेंद्र थापा की स्मृति में आयोजित होगा समारोह, यह रहेगा कार्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में प्रख्यात चिकित्सक डाॅ गजेंद्र थापा की स्मृति में पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी 2 मई को मुरली मनोहर सभागार में डाॅ गजेन्द्र थापा स्मृति समारोह मनाया जा रहा है।

डॉक्टर गजेंद्र थापा ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में भी दी अपनी चिकित्सा सेवा

बताया कि डॉक्टर गजेंद्र थापा उस दौर के प्रमुख चिकित्सक रहे हैं। जब एलोपैथिक चिकित्सा अपने प्रारंभिक चरण में थी। उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में अपनी चिकित्सा सेवा देने के बाद डॉक्टर गजेंद्र थापा जब अल्मोड़ा वापस आये तो उनका प्रतिदिन सायंकाल अल्मोड़ा के बाजार मे भ्रमण होता था। वे बाजार मे अथवा रोगियों के घर- घर जाकर उन्हें निशुल्क चिकित्सा परामर्श व औषधी देते थे। उनकी याद मे गोरखा समाज सुधार समिति हर वर्ष एक कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमे दो चिकित्सकों को सम्मानित किया जाता है।

कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के सयोजक  जंगबहादुर थापा ने बताया कि इस वर्ष जिला चिकित्सालय मे कार्यरत चिकित्सक , डा अनुज साह , व दन्त चिकित्सक डा सन्तोष सिंह बिष्ट  को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता , पूर्व आईएएस डाॅ संजीव कुमार गुप्ता करेगे। कार्यक्रम 2 मई को अपराह्न 04 बजे से मुरली मनोहर सभागार में आयोजित होगा। जिसमे नगर के गण्यमान्य नागरिकों व पत्रकारों को आमंन्त्रित किया गया है।

Exit mobile version