देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अभिनेता आमिर खान की ड्रामा फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को दर्शकों का खुब प्यार मिल रहा है।
दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म बीते कल शुक्रवार 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मूवी को थिएटर में भर-भरकर ऑडियंस मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, आमिर खान-जेनेलिया की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने शुक्रवार को 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
फिल्म की कहानी
यह फिल्म स्पेशल एबल बच्चों की और बास्केटबॉल टीम का असिस्टेंट कोच गुलशन अरोड़ा की कहानी है।जो हमेशा अपने आगे दूसरों को कम आंकता हैं। इस फिल्म में उद्दंड और घमंडी गुलशन का किरदार निभाने वाले आमिर खान को नेशनल चैंपियनशिप के लिए स्पेशल एबल बच्चों की टीम बनानी होती है। इस फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों को छुआ है।