Site icon Khabribox

महंगाई का एक और झटका, आंचल ने बढ़ाए दूध,पनीर, मक्खन समेत सभी उत्पादों के दाम

उपभोक्ताओं को महंगाई का एक और झटका नौ फरवरी से लगेगा क्योंकि अब आंचल डेयरी ने भी दूध से बने उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।  आंचल ने दामों में पांच से दस प्रतिशत की वृद्धि की है। ये दाम नौ फरवरी से लागू होंगे ।

नए दामों को लेकर अधिसूचना जारी

आंचल दूध के नए दामों को लेकर अधिसूचना जारी की गई है । जिसमें नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में दूध उत्पादकों के दामों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है, जिससे दूध संघ को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए दूध और दूध से बने उत्पादों के दामों में वृद्धि की गई है।  दूध के बढ़े हुए दाम 9 फरवरी से लागू होंगे ।

ये होंगे नए दाम

आंचल का फुल क्रीम दूध 64 से बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है । वहीं स्टैंडर्ड दूध की कीमत 53 से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।  और टोंड दूध 50 से बढ़ाकर 52 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है । वहीं डबल टोंड 48 से बढ़ाकर 50 रुपये और पहाड़ी गाय का दूध 52 से 54 रुपये लीटर कर दिया गया है । नए रेट के तहत दुग्ध पदार्थों में पनीर दो सौ ग्राम 75 से बढ़ाकर 77 रुपये प्रति पैकेट कर दिया गया है।  एक किलो पनीर 370 से बढ़ाकर 380 रुपये हो गया है ।  फ्रेश पनीर 5 किलो 1420 से बढ़ाकर 1500 तो वहीं मक्खन 15 ग्राम 9 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति टिक्की कर दिया गया है ।मक्खन 100 ग्राम 52 से बढ़ाकर 55 रुपये, मक्खन 500 ग्राम 265 से बढ़ाकर 275 रुपये, खोया एक किलो 350 रुपये से बढ़ाकर 370 रुपये और क्रीम एक किलो के दाम 460 से बढ़ाकर 470 रुपये प्रति पैकेट किया गया है ।

Exit mobile version