Site icon Khabribox

कैप्टन अभिलाषा बराक बनी इंडियन आर्मी की पहली महिला कॉम्बैट पायलट

महाराष्ट्र में एक महिला पायलट अभिलाषा बराक सहित 37 पायलटों को लडाकू हेलिकॉप्टर पायलट के रूप में एविएशन विंग में शामिल किया गया है। कैप्टन बराक हेलिकॉप्टर पायलट बनने वाली पहली महिला हैं।

कल नाशिक में गांधीनगर एयर फील्ड पर आयोजित समारोह में कैप्टन बराक को प्री आर्मी पायलट कोर्स में प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया। इन अधिकारियों को कठिन प्रशिक्षण से गुजरने के बाद एविएशन विंग में शामिल किया गया है।

कौन है अभिलाषा बराक

हरियाणा की 26 वर्षीय अभिलाषा बराक कल बुधवार को भारतीय सेना की पहली महिला कॉम्बैट पायलट बन गई हैं। उन्हें यह उपलब्धि कॉम्बैट आर्मी एविएशन पाठयक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद हासिल हुई है। गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में काफी लंबे समय से महिला अधिकारी हेलीकॉप्टर उड़ा रही हैं, सेना ने 2021 में इसकी शुरुआत की। आर्मी एविएशन में महिला अधिकारियों को अब तक केवल जमीनी कार्य ही सौंपा जाता था।

Exit mobile version