Site icon Khabribox

दिवाली पर पटाखा फोड़ रहे बच्चे के साथ हुआ हादसा, गंवाई बाई आंख की रोशनी, जाने

दिवाली का त्योहार है, ऐसे अवसर पर सभी लोग बड़े धूमधाम से यह त्योहार मनाते है। वही बच्चों के लिए सबसे ज्यादा खुश कर देने वाली बात तो पटाखों से जुड़ी होती है। लेकिन कई बार यही पटाखे हादसों का कारण भी बन जाती है।

बाई आंख की गई रोशनी-

ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। यह घटना मुंबई के अंधेरी में हुई है। जहां एक 11 साल के लड़के की पटाखे जलाते समय एक आंख की रौशनी खो बैठा। जिसकी पहचान साई भारंकार के रूप में हुई है। इस हादसे में बच्चे के बाई आंख की रोशनी चली गई है। दरअसल बच्चा जब पटाखे जला रहा था तो बहुत समय तक पटाखों के न फूटने पर बच्चा बम के नजदीक गया और तभी  पटाखा फट गया। धमाके से उठी चिंगाड़ी से उसकी आंख और नाक झुलस गईं। खबरी बाॅक़्स भी आपसे दिवाली को सुरक्षित मनाने की अपील करता है।

Exit mobile version