Site icon Khabribox

साइबर ठगों के इस जाल में फंसे अभिनेता अर्जुन बिजलानी, लोगों को किया सचेत, आप न करें यह गलती

आज के समय में साइबर ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। जो अलग अलग पैतरें अपनाकर लोगों को ठग रहें हैं। मासूम जनता, नेता, सेलिब्रिटीज को भी यह अलग अलग पैतरों से ठग रहे हैं।

साइबर ठगों का बढ़ता जाल

ऐसी घटना अब टीवी के लोकप्रिय अभिनेता और होस्ट अर्जुन बिजलानी के साथ घटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन साइबर क्राइम का शिकार हुए है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है और साथ ही उन्हें फ्रॉर्ड्स के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया है।

कहा- रहें सावधान

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बीते गुरूवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड हैक हो गया है और फ्रॉर्ड्स ने पैसे भी निकाले हैं। उन्होंने X पर लिखा- ”ब्लॉक होने से पहले क्रेडिट कार्ड हैक किया गया और फर्जी लेन-देने हुआ। मुझे विश्वास है कि साइबर क्राइम सेल अपराधियों को पकड़ लेगा!! सावधान रहें दोस्तों!!”

Exit mobile version