Site icon Khabribox

नहीं रहे रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले कलाकार अरविन्द त्रिवेदी, 82 की उम्र में निधन

सुप्रसिद्ध धार्मिक सीरियल रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले कलाकार अरविन्द त्रिवेदी अब नहीं रहे ।  मंगलवार की रात उन्होंने मुम्बई में अंतिम सांस ली । अरविंद त्रिवेदी काफी समय से बीमार थे और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया । वे 82 साल के थे ।

उज्जैन में हुआ था जन्म

कलाकार अरविन्द त्रिवेदी का जन्म मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था । रामायण में रावण के किरदार से वह विश्व प्रसिद्ध हो गए थे । वैसे तो उन्होंने फिल्मों में कई किरदार निभाए । लेकिन वह ज्यादा मशहूर अपने रावण के किरदार से हुए थे । उन्होंने टीवी धारावाहिक ‘विक्रम और बेताल’ में भी काम किया था । यह शो भी छोटे पर्दे पर लंबे समय तक छाया रहा ।
उन्होंने 40 वर्षों से अधिक वर्षों तक  एक्टिंग की । जिसके तहत उन्हें कई बार अवार्ड भी मिले ।

मुम्बई में होगा अंतिम संस्कार

अरविंद त्रिवेदी का अंतिम संस्कार आज (बुधवार) सुबह मुंबई के दहानुकरवाड़ी श्मशान घाट में होगा । अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबर सामने आने पर टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है ।

Exit mobile version