क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यह आईपीएल मैच से जुड़ी है। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में दो नई टीमों को शामिल करने के लिए बीसीसीआई ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है।
अगस्त तक निकल सकता है टेंडर-
जिसके लिए अगले महीने अगस्त तक भारतीय क्रिकेट कंट्रो़ल बोर्ड इनका टेंडर निकाल सकता है। जिससे बीसीसीआई को बड़ा लाभ हो सकता है। जिसके बाद अक्टूबर तक आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान हो सकता है। जिसके लिए अंत में या जनवरी के मध्य में मीडिया अधिकारों को लेकर टेंडर निकाल सकता है।
आईपीएल में 8 टीमों के बाद होंगी 2 टीमें शामिल-
अभी तक आईपीएल में 8 टीमें खेलती हैं। जिसके बाद 2 टीमों के शामिल होने से अब इनकी संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी। जिससे दो नई टीमों के शामिल होने के बाद मैचों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इससे 2 नई टीमों से 50 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा।
दिसंबर में मेगा ऑक्शन कर सकता है बीसीसीआई-
जिसके बाद दिसंबर में बीसीसीआई मेगा ऑक्शन कर सकता है। जिसमें नए सिरे से खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा। वही इसमें प्रत्येक टीम चार खिलाड़ी रिटेन कर सकेगी। जिसमें यह शर्त रखी गई है कि इसमें 3 भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं, या 2 भारतीय और 2 विदेशी क्रिकेटर रिटेन किए जा सकते हैं।