Site icon Khabribox

मरने के बाद अपनों की ही लाश को खा जाते है इस जनजाति के लोग, जानें

दुनिया में बहुत सी जनजातियां हैं जिनके बारे में हम
नहीं जानते हैं । आज हम आपको एक ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको सुनकर हैरानी होगी । यानोमामी जनजाति इस जनजाति के  लोग के वहां जब कोई मर जाता है तो उसके मांस को खाया जाता है ।

वीभत्स तरीके से अंतिम संस्कार किया जाता है

यानोनामी जनजाति के लोगों के वहां जब कोई मरता है तो उसका बहुत ही वीभत्स तरीके से अंतिम संस्कार किया जाता है । घर के सारे लोग इकट्ठा होकर खाते हैं मृतक की के मरने के बाद घर के सारे लोग इकट्ठा होते हैं और मृतक की लाश को पूरी तरह से जलाकर खाते हैं । शव को जलाने के बाद सबसे पहले मृतक के चेहरे को पेंट कर देते है इसके बाद सभी लोग मिलकर लाश को खा जाते हैं । और  रिश्तेदार की मौत के बाद ये लोग गाना गाते हैं और रोते हुए शोक व्यक्त करते हैं ।

इस परंपरा को एंडो-केनिबलवाद कहा जाता है

बता दें कि इस परंपरा को एंडो-केनिबलवाद कहा जाता है । ये जनजाति साउथ अमेरिका के ब्राजील में निवास करती है । ब्राजील और वेनेजुएला में पाई जाने वाली इस जनजाति को यनम और सीनेमा के नाम से भी जाना जाता है । इसके साथ ही इस समुदाय के लोगों को दखलअंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं है।

Exit mobile version