March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

कोरोना के अल्फा वेरिएंट से इंसानों के बाद अब जानवर भी हो रहे हैं संक्रमित, जाने


देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब कम हो गई है। ऐसे में कोरोना के वेरिएंट भी लोगों के लिए खतरा बन रहे हैं। जिसके बाद इंसानों के बाद अब कोरोना का अल्फा वेरिएंट जानवरों में भी पाया जाने लगा है।

जानवरों में इस वायरस का खतरा-

इस संबंध में पशु चिकित्सा रिकॉर्ड में एक नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि पालतू जानवर भी SARS-CoV-2 के अल्फा संस्करण से संक्रमित हो सकते हैं। जिसमें स्टडी में बताया गया है कि कोरोना का अल्फा वेरिएंट घरेलू पालतू जानवरों में पाया जा रहा है। जिससे सतर्क रहने की बेहद जरुरत है।