देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू कर दिया गया है। जो बीते 27 जनवरी को प्रदेश में लागू किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना देसाई करेंगी इस समिति की अध्यक्षता
जिसके बाद अब गुजरात में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक पांच सदसीय कमेटी की घोषणा की है। जिस पर उन्होंने बताया कि गुजरात में UCC की जरूरत को देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रंजना देसाई की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी। इसमें वरिष्ठ IAS अधिकारी सी एल मीना, सीनियर एडवोकेट आर सी कोड़ेकर, पूर्व वीसी दक्षेश ठाकर और सामाजिक कार्यकर्ता गीताबेन श्रॉफ शामिल हैं। जो 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी।