Site icon Khabribox

अजय देवगन की फिल्म शैतान ने बनाया रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 के पार

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों सिनेमाघरों में हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान का जलवा चल रहा है। साथ ही इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान लगातार रिकॉर्ड बना रहीं है। फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। केवल 60 करोड़ के खर्च में बनी फिल्म ‘शैतान’ ने इससे ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन 18.75 करोड़, तीसरे दिन 20.5 करोड़, चौथे दिन 7.25 करोड़, पांचवें दिन 6.5 करोड़ और छठवें दिन 6.25 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े 7वें दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 5.75 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 4.50 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ ‘शैतान’ के आठ दिनों की कुल कमाई अब 84.25 करोड़ रुपये हुई है। शनिवार की कलेक्शन रिपोर्ट नहीं है।

बनाया यह वर्ल्डवाइड कलेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म ने 6 दिनों में जहां 108.00 करोड़ का कलेक्शन किया है वहीं आठ दिनों में ये कमाई 117 करोड़ के पार हो चुकी है।

Exit mobile version