3,247 total views, 2 views today
अक्षय तृतिया शुभ कार्य करने के लिए काफी शुभ मानी गई है । हर साल वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतिया होती है । इस वर्ष यह 3 मई 2022 को है । इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है ।
अक्षय तृतीया पर स्वर्ण खरीदने से यह पीढ़ियों तक बढ़ता है
यह पर्व मां लक्ष्मी की पूजा का पर्व है । इस दिन स्वर्ण और चांदी खरीदना बहुत शुभ माना गया है । माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर स्वर्ण खरीदने से यह पीढ़ियों तक बढ़ता है । आज के दिन देवता व पितरों के नाम से दान देने पर अक्षय पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है आज के दिन जिसे मदद की आवश्यकता है उसकी मदद जरूर करे ऐसा करने से माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है ।आप अक्षय तृतीया के दिन पानी का गिलास, मिट्टी का घड़ा और कलश आदि दान कर सकते हैं।ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है । इस दिन आप अन्न का दान भी कर सकते हैं ऐसा करने से अन्नपूर्णा मां की सदैव कृपा बनी रहती है ।
पवित्र नदी गंगा भगवान विष्णु के चरणों से निकलकर धरती पर उतरी थी
मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही पवित्र नदी गंगा भगवान विष्णु के चरणों से निकलकर धरती पर उतरी थी। आज ही के दिन चारों युगों की गणना की जाती है। मत्स्य पुराण की बात करे तो भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा की जाती है। साथ ही इस दिन परिवार और संतान की रक्षा के लिए दान दिया जाता है।आज ही के दिन से शुभ कार्यों की भी शुरुवात की जाती है । जिस कारण आज ही के दिन चार धाम यात्रा की भी शुरुवात हो जाएगी ।
जानें पूजन का शुभ मूहर्त
सुबह 05:39 मिनट – दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक वहीं सोना-चांदी खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त: सुबह 05 बजकर 39 मिनट से अगले दिन सुबह
05 बजकर 38 मिनट तक ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (10 जून 2023, शनिवार), विश्व नेत्रदान दिवस
जाॅब अलर्ट: एसबीआई में निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगी भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
नैनीताल: इन दो गांव से नैनीताल सुबह व शाम को लोकल बस चलवाने की उठी मांग, कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन