Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: भतरौजखान व चौखुटिया में मादक पदार्थों के 03 तस्कर गिरफ्तार, प्रतीक्षालय, रेस्टोरेन्ट, तथा घर में छुपा कर रखी लाखों की शराब पुलिस ने की बरामद

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु डॉ0 मन्जूनाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारी/एसओजी/एफएसटी एवं एसएसटी को जनपद की सीमाओं में बने बैरियरों एवं अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस अलग-अलग तीन मामलों में 1,88,310 रूपये की अंग्रेजी शराब बरामद कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

एसओजी/अल्मोड़ा पुलिस-
 
दिनॉक- 05.02.2022 को सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में पुलिस एवं एसओजी द्वारा गणेशीगैर धारानौला में किशन सिंह उम्र- 72 वर्ष पुत्र विशन सिंह निवासी- गोलना करड़िया स्थित मकान 14 पेटी अलग अलग ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बरामद कर किशन सिंह को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 14/2022 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। जिसमें बरामदगी- 14 पेटी अंग्रेजी शराब अलग-अलग ब्राण्ड है। जिसकी कीमत- 1,26550 रूपये है।

पुलिस टीम-

1- उ0नि0 संजय जोशी चौकी प्रभारी धारानौला।
2- का0 हिमॉशू कोतवाली अल्मोड़ा
3- का0 दीपक खनका एसओजी।
4- का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी
5- का0 राजेश भट्ट एसओजी
6- का0 संदीप एसओजी।

थाना भतरौजखान-    

दिनॉक- 05.02.2022 को  थानाध्यक्ष अनीश अहमद द्वारा दौराने सघन चैकिंग में यात्री प्रतिक्षालय ग्राम मछोड़ में विनोद सत्यवली उम्र- 27 वर्ष पुत्र स्व0 शम्भू दत्त निवासी- मछोड़ भतरौजखान के कब्जे से तीन प्लाटिक के कट्टों से 05 पेटियों में से कुल- 239 पव्वे अलग-अलग ब्रान्ड अंग्रेजी शराब बरामद कर विनोद सत्यवली को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें बरामदगी- 05 पेटी में 239 पव्वे अंग्रेजी शराब है। जिसकी कीमत- 26,760 रूपये है।

पुलिस टीम-

1- थानाध्यक्ष अनीश अहमद
2- का0 सतपाल सिंह
3- का0 नवीन पाण्डे

थाना चौखुटिया-

दिनॉक- 05.02.2022 को थाना चौखुटिया पुलिस एवं FST टीम द्वारा दौराने चैकिंग गिरीश चन्द्र पुत्र स्व0 कृष्णानन्द के अन्नपूर्णा होटल एवं रेस्टोरेन्ट चौखुटिया के रेस्टोरेन्ट से 03 पेटी व्हिस्की व 03 पेटी रम बरामद कर गिरीश चन्द्र को गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। जिसमें बरामदगी-  06 पेटी अंग्रेजी शराब है। जिसकी कीमत- 35000 रूपये है।

पुलिस टीम-

1- श्री रमेश चन्द्र पाण्डे (मजिस्ट्रेट/प्रभारी एफएसटी)
2- उ0नि0 देवेन्द्र राणा एफएसटी
3- का0 दीपक कुमार एफएसटी

Exit mobile version