Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: वनाग्नि में झुलसे 04 वन कर्मियों को दिल्ली के एम्स अस्पताल में किया जा रहा एयर लिफ्ट

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बिनसर वनाग्नी में झुलसे चार वन कर्मियों को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा है। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी दी।

हल्द्वानी से एयर लिफ्ट किया जा रहा

उन्होंने बताया कि पीड़ितों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी से एयर लिफ्ट किया जा रहा है।बिनसर वनाग्नी को बुझाने के लिए वायु सेना की मदद ली जा रही है। वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर भीमताल से पानी उठाकर बिनसर के जंगलों की आग को बुझाने में लगा हुआ है। साथ ही एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ एवं वन विभाग के जवान भी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।

स्थिति पर बनाई है नजर

मौके पर जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा , प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह एवं सिविल सोयम के ध्रुव सिंह मर्तोलिया एवं अन्य अधिकारी मौजूद हैं। वहीं स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं।

Exit mobile version