Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नगर में आवारा घूम रहे 06 गौ पशुओं को नगर पालिक द्वारा भेजा गया ज्योली गौ सदन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 29-09-2023 को नगर पालिका द्वारा जिला परिषद अल्मोड़ा, पशु पालन विभाग, पुलिस विभाग के सहयोग से नगर क्षेत्र में विचरण कर रहे 06 आवारा / निराश्रित गोवंश पशुओं को सेवा न्यास गुरुकुल शौले कटारमल ज्योली अल्मोड़ा के गौसदन भेजा गया है।

लगातार गतिमान है अभियान

अल्मोड़ा में पालिका द्वारा जनहित में नगर से आवारा गोवश पशुओं को हटाने की कार्यवाही लगातार गतिमान है। इस वर्ष नगर पालिका अल्मोड़ा द्वारा 36 गोवंश पशुओं को गौसदन पहुंचाया गया है। नगर पालिका द्वारा अब तक 222 आवारा गोवंश पशुओं को गौसदन भेजा जा चुका है।

पशुओं को‌ छोड़ा आवारा तो पशु स्वामी पर होगी कार्रवाई

अधिशासी अधिकारी, भरत त्रिपाठी ने बताया कि नगर में घूम रहे आवारा गोवशं पशुओं को नगर से हटाने तथा जिन पशु स्वामियों द्वारा अपने पशु नगर में आवारा छोड़े जा रहे है, उनके विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। हाथ ही उनके द्वारा सभी गोवंश स्वामियों से अपील की गयी है कि वे अपने गोवंश को नगर क्षेत्र में आवारा कदापि न छोड़े. पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

यह लोग रहें उपस्थित

उपरोक्त अभियान में पशु चिकित्साधिकारी, पालिका के सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भण्डारी, चन पर्यवेक्षक रूप सिंह, हरीश चन्द्र वसन्त बल्लभ पाण्डे वर्क एजेन्ट पालिका के गंग कर्मचारी, पशु पालन विभाग के कर्मचारी तथा जिला परिषद अल्मोड़ा के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version