यहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी । और चार व्यक्ति घायल हो गए । सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया । सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया ।
सात बजे की है घटना
घटना द्वाराहाट के राजस्व क्षेत्र नागार्जुन की है । घटना रविवार सांय करीबन सात बजे की बताई जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार द्वाराहाट से नौबाड़ा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार नागार्जुन के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गिरीश बिष्ट 26 वर्ष पुत्र राजेंद्र बिष्ट निवासी चौड़ा की मृत्यु हो गयी । और हादसे में चार लोग प्रकाश भाकुनी निवासी सिलंग धमेड़ा, दीपक रावत धमेडा, चंदन बिष्ट निवासी चौड़ा, गोपाल बिष्ट निवासी चौड़ा घायल हो गए । सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट पहुंचाया गया ।