Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: महाकालेश्वर स्वायत्त सहकारिता की हुई 10वीं वार्षिक आम सभा, हुई यह चर्चा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े के निर्देशन में विकास खंड भिकियासैण के अंतर्गत रीप परियोजना के तहत महाकालेश्वर स्वायत्त सहकारिता की 10वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ।

रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता मूल्यांकन अनुश्रवण वित्त अधिकारी बृजेश गहतोड़ी ने की, जबकि संचालन आजीविका समन्वयक दीपक शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 10 ग्राम संगठनों के पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

किया इसका गठन

इस दौरान, पूर्व निदेशक मंडल को भंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नए निदेशक मंडल का गठन किया गया। जिसमें कल्पना शर्मा को अध्यक्ष, माया देवी को कोषाध्यक्ष, जानकी देवी को सचिव, पुष्पा रौतेला को उपाध्यक्ष, और धना देवी को उपसचिव के रूप में चुना गया। साथ ही सहकारिता के सुचारू संचालन के लिए उपार्जन समिति, मध्यस्थता समिति और लेखा समितियों का भी गठन किया गया।

दिया यह लक्ष्य

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े ने ग्रामीण उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए इस आयोजन की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने सहकारिता को इस वित्तीय वर्ष में 22 लाख रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य दिया है, जो ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक होगा।सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं अपने उत्पादों को बाजार में लाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकेंगी, जो कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा।

Exit mobile version